यह लखनऊ मे "भागीदारी भवन" है, वातानुकूलित और पूर्ण VIP सुविधाओं से युक्त. इसमे सरकार की ओर से IAS, PCS की फ्री कोचिंग दी जाती है...
यह लखनऊ मे "भागीदारी भवन" है,
वातानुकूलित और पूर्ण VIP सुविधाओं से युक्त.
इसमे सरकार की ओर से IAS, PCS की फ्री कोचिंग दी जाती है
लेकिन
केवल SC, ST व OBC यानी आरक्षित वर्ग के बच्चो को (OBC में 90% मुस्लिम भी शामिल हैं)
परन्तु
यहां सामान्य-वर्ग के बच्चो का प्रवेश प्रतिबंधित है
क्योंकि
राष्ट्रवादी दल की ओर से सामान्य-वर्ग को हिंदू राष्ट्र बनाने की जिम्मेदारी दी गयी है.
सामान्यवर्ग के लोग वास्तविकता से जितनी जल्दी वाकिफ़ हो जाएं उतना ही बेहतर है क्योंकि अब पानी ठीक नाक के नीचे तक आ चुका है.
आइए इस "जन सामान्य मंच" के माध्यम से हम सब अनारक्षित वर्ग / सामान्य वर्ग के लोग अपने संवैधानिक समानता के अधिकारों के लिए अपनी आवाज़ लोकतांत्रिक रूप से बुलंद करें.
सामान्य वर्ग (अनारक्षित वर्ग) के संवैधानिक हितों के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित मंच
"जन सामान्य मंच"
अभी नही तो कभी नही
ब्यूरो रिपोर्ट
No comments