FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भोगांव।अपर आयुक्त न्यायिक आगरा मंडल आगरा मंजू लता ने भारत News

  भोगांव।अपर आयुक्त न्यायिक आगरा मंडल आगरा मंजू लता ने भारत  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तह...

 

भोगांव।अपर आयुक्त न्यायिक आगरा मंडल आगरा मंजू लता ने भारत 

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संचालित मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत आयोजित विशेष बूथ दिवस के दौरान विधानसभा 108-भोगांव के कई बूथो मतदेय स्थलों का भ्रमण कर पुनरीक्षण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया निरीक्षण करते हुए उन्होंने मौके पर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों पदाभिहीत अधिकारियों से कहा कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य पूरी निष्ठा, लगन के साथ करें, नये मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतक मतदाताओं के नाम काटने हेतु निर्धारित फॉर्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम शामिल, विलोपित कराएं, यह कार्य पूरी संवेदनशीलता के साथ कराया जाए ताकि जनपद की मतदाता सूची अद्यावधिक रहे। उन्होंने निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित बी.एल.ओ., पदाभिहीत अधिकारियों से कहा कि मतदाता द्वारा भरे गये आवेदन में मतदाता के हस्ताक्षर अवश्य हों, फार्म के सभी कॉलम भरवाये जायें, सभी प्रविष्टियों को चैक किया जाए।उन्होंने कहा कि कोई भी फार्म किसी कमी के कारण अस्वीकृत न किया जाये, प्राप्त फार्मो को तत्काल ऑनलाईन फीड कराया जाये। उन्होने निरीक्षण के दौरान बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 01 जनवरी 25 को आधार मानते हुए 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं।उनसे फॉर्म-6 भरवाकर उसका नाम मतदाता सूची में शामिल कराएं। फॉर्म-6 भरवाते समय उसके परिवार के किसी एक मतदाता का पूरा विवरण फॉर्म में भरा जाये ताकि नये मतदाता का नाम उसी बूथ पर सम्मलित हो। जहा परिवार के अन्य सदस्यों के नाम हैं।जिनके नाम में कोई गलती हो, किसी मतदाता की मृत्यु हो गई हो या किसी महिला की शादी हो चुकी हो या कोई मतदाता अन्य कहीं जाकर शिफ्ट हो गया हो, ऐसे मतदाताओ के नाम निर्धारित फार्म भरवाकर मतदाता सूची से कटवाए जाएं।उन्होंने नेशनल इंटर कॉलेज,कंपोजिट विद्यालय,मदन इंटर कालेज सहित आधा दर्जन से अधिक बूथों पर पंहुचकर बूथ लेवल अधिकारियो से जानकारी प्राप्त करते हुये कहा कि शेष दिवसों मे घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करें।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्रा,उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा,तहसीलदार कमलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

report
 Pradeep Saini

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close