FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

गया भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण. शिविर संपन्न News

भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण.   शिविर संपन स्काउट गाइड द्वारा मनाया गया विद्यालय में संविधान दिवस गया- कोच प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक वि...


भारत स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण.   शिविर संपन

स्काउट गाइड द्वारा मनाया गया विद्यालय में संविधान दिवस
गया- कोच प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय उत्तरेन  के प्रांगण में भारत स्काउट और गाइड का 6 दिवसीय प्रथम सोपान प्रशिक्षण शिविर दिनांक 20/11 2024 से 27/11/2024 तक किया गया जिसका समापन समारोह सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री गोपाल कुमार के देखरेख में मंगलवार को संपन्न हो गया श्री कुमार ने बताया कि स्काउटिंग/गाइडिंग ज्ञान, वृद्धि, अन्वेषण, अवलोकन तथा जिज्ञासा का विकास करती है। कक्षा कक्ष से दूर विश्व को खोजती है अन्य लोगों को सीखने की दक्षता को खटखटाती है।और उन्होंने बताया कि स्काउट/ गाइड के प्रशिक्षण शिविर में छात्रों को टोली विधि, वन विद्या गैजेट बनाना ,रस्सी के द्वारा गांठे बांधना

प्राथमिक सहायता करना स्वच्छता के प्रति जागरूक होना तथा स्वास्थ्य के बारे में विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया गया समापन समारोह का शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री महावीर सिंह के द्वारा स्काउट/ गाइड झंडा तोलनकर किया गया इस मौके पर विद्यालय के स्काउट मास्टर श्री  अजीत कुमार के द्वारा संविधान दिवस भी मनाया गया उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि यह दिन भारतीय संविधान को अपनाने के याद में मनाया जाता है 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा द्वारा पारित किया गया था भारतीय संविधान का निर्माण डॉक्टर बी आर अंबेडकर की अध्यक्षता में संविधान सभा के द्वारा किया गया इस संविधान में 395 अनुच्छेद 22 भाग और आठ अनुसूचियां थी यह दिन भारतीयों को अपने संविधान की महत्व और इसके निर्माण की कहानी को याद दिलाती है और मूल्य और सिद्धांतों को समझने और उनका पालन करने के लिए प्रेरित करता है इस मौके पर प्रशिक्षित स्काउट और गाइड  द्वारा रंगारंग कार्यक्रम  प्रस्तुत किए गए मौके पर उपस्थित अभिषेक कुमार श्रीमती सीमा चौरसिया रूबी कुमारी धर्मेंद्र कुमार शिव प्रकाश श्री युवराज कुमार सावित्री कुमारी सूरज कुमार स्काउट इत्यादि है 
श्री गोपाल कुमार जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट और गाइड गया बिहार 

 report

     Shalini Tiwari


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close