जनपद सीतापुर * 18 वर्षो से फरार चल रहा 25,000/-रु. का इनामिया डकैत अपराधी गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक सीतापुर महोदय श्री चक्रेश मिश्र द्वारा ज...
जनपद सीतापुर
*18 वर्षो से फरार चल रहा 25,000/-रु. का इनामिया डकैत अपराधी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सीतापुर महोदय श्री चक्रेश मिश्र द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है। दिये गये निर्देश के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ.प्रवीन रंजन सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख श्री दीपक कुमार के नेतृत्व में थाना संदना व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा *25,000/-रुपये के इनामिया शातिर अपराधी झब्बू उर्फ जलजला पुत्र रामसहाय पासी नि.भानपुर थाना कमलापुर जनपद सीतापुर को पंजाब राज्य के पटियाला शहर से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।* गिरफ्तार अभियुक्त झब्बू उर्फ जलजला उपरोक्त शातिर एवम् अभ्यस्त किस्म का अपराधी है, जो *थाना संदना पर पंजीकृत मु0अ0सं0 662/2007 धारा 395/397/412/427 भादवि में लगभग 18 वर्षों से वांछित फरार चल रहा था।*अभियुक्त थाना कमलापुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी HS नं0-4186A भी है। इसके विरुद्ध पूर्व में डकैती/लूट/चोरी/नकबजनी/दंगा/हत्या का प्रयास/अवैध शस्त्र आदि जैसे अपराधों के संबंध में करीब डेढ़ दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं। *अभियुक्त थाना क्षेत्र संदना में दिनांक 08.11.2007 को सिंधौली मिश्रिख मार्ग पर स्थित भरौना के पास बस को रोककर अपने साथियो के साथ डकैती का जघन्य अपराध कारित किया था तथा घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा था। उपरोक्त अपराधी ने न ही अभी तक मा० न्यायालय के समक्ष आत्म समर्पण ही किया था। जिसके कारण वर्तमान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त डकैत अपराधी की गिरफ्तारी हेतु इनाम की धनराशि बढाकर 25,000/- रूपये की गयी थी। यह अपराधी अपनी पहचान छिपाकर पंजाब के पटियाला शहर में रह रहा था। सटीक सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीम गठित कर उक्त अपराधी की गिरफ्तारी पटियाला शहर से दि0 04/05.04.2025 की रात्रि में की गयी है।अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर इसी प्रकार चलती रहेगी पंजीकृत अभियोग-मु0अ0सं0 662/2007 धारा 395/397/412/427 भादवि थाना संदना जनपद सीतापुर
अभियुक्त का नाम व पता- झब्बू उर्फ जलजला पुत्र रामसहाय पासी नि.भानपुर थाना कमलापुर जनपद सीतापुर पुलिस टीम–1.उ0नि0 अबू मो० कासिम प्रभारी चौकी गोंदलामऊ थाना संदना सीतापुर
2.उ0नि0 अश्मित भारती कोतवाली शहर जनपद सीतापुर 3. का0 लंकेश कुमार थाना संदना सीतापुर4. का0 रंजीत सिंह थाना संदना सीतापुर 5. क०आप्रे० गुरू पाल सर्विलांस सेल जनपद सीतापुर 6. का0 अंकुर सर्विलांस सेल जनपद सीतापुर 7. का0 दीपक रंजन सर्विलांस सेल जनपद सीतापुर
संवाददाता -अरविन्द कुमार
No comments