FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

भोगांवश्री रामलीला समित के तत्वावधान में रामलीला पंडालNews

 भोगांव।श्री रामलीला समित के तत्वावधान में रामलीला पंडाल में सोमवार की रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक...

 भोगांव।श्री रामलीला समित के तत्वावधान में रामलीला पंडाल में सोमवार की रात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कुमार प्रिन्स एंड पार्टी अलीगढ़ के कलाकारों ने जहां अपनी आवाज का जादू बिखेरा, वहीं नृत्यांगनाओं ने अपने नृत्य का जलवा दिखाया। दर्शक देर रात्रि तक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम का लुत्फ उठाने को जमे रहे।      


कार्यक्रम का उद्घाटन चेयर मैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने चिकित्साधीक्षक डॉ मोहित चतुर्वेदी के साथ फीता काटकर किया। कार्यक्रम की पार्टी के  कलाकार प्रिन्स कुमार ने भजन गाकर की।उन्होंने भोले ओ भोले,दिल टूटा,मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है तथा मिलती है 


जिंदगी में मोहब्बत कभी-कभी, होती है दिलबरो की इनायत कभी-कभी तथा बहुत प्यार करते है तुमको सनम कसम चाहे ले लो खुदा की कसम।गाकर लोगो को झूमने पर मजबूर कर दिया। पार्टी की नर्तकी सानिया ने बिल्लो रानी कहो तो अभी जान दे दूं, जान दे दूं ईमान दे दूं। 

सारे लड़कों की कर दो शादी बस एक को कुंवारा रखना तथा तोबा रे तोबा मेरी कमसिन जवानी, बन जाए ना कोई कहानी।नामक गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद पलक  ने लामा लामा घूंघट काहे को डाला,का कर आई गोरी तू मुंह काला, छत पर सोया था बहनोई मैं तने समझ कर सो गई तथा दिलबर दिलबर होश ना खबर है यह कैसा असर है तुमसे मिलने के बाद दिलबर। मेरा बालम थानेदार वो चलावे जिप्सी गीत पर नृत्य किया। नर्तकी नाजिया ने दैया रे दैया मेरी पकडी कलाइयां रात मेरी ढिंचक लड़ गई।मारे पेट में हो रही गुड गुड मेरा बलमा बढ़ो सयानो वह ठंडा कोका कोला ले आयो तथा कयामत कयामत पर नृत्य प्रस्तुत किए।उसके आकर्षक नृत्य पर देर तक पंडाल में तालियां गूंजती रहीं।
          दर्शकों को सर्वाधिक नृतंगना सानिया ने पुराने गीतों होठों पे ऐसी बात में दबा के चली आई तथा एक परदेसी मेरा दिल ले गया जाते-जाते मीठा-मीठा गम दे गया व कान में झुमका चाल में ठुमका रंग है नीला,अंग अंग है नशीला अंग अंग है नशीला।गाकर युवाओं को पूरी रात नचाया।
       कार्यक्रम में अध्यक्ष बाबूराम पाल,नृपेंद्र शर्मा, सुरेंद्र बाबू शुक्ला,अमित शुक्ला,ऋषि शुक्ला,संजय सनातनी आदि लोग मौजूद रहे।  

 रिपोर्ट 
        प्रदीप सैनी 

        


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close