FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं बीआरसी

  बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं BRC  News 24 First Express  चितरंगी सिंगरौली  सुरज सिंह सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लाक में शिक्...

 

बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं BRC 


News 24 First Express 

चितरंगी सिंगरौली 

सुरज सिंह


सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लाक में शिक्षा विभाग में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रहा है बीआरसी  द्वारा ना तो विद्यालय सही से चल रहा है ना ही मध्यान भोजन की स्थिति भी ठीक नहीं है   ऐसा प्रतीत होता है कि इसमें बीआरसी की मिली भगत है ऐसा माना जाता है कि बीआरसी द्वारा शिक्षकों को खुली छूट दे रखे है की तुम्हें जो मन है करो कोई कुछ नहीं कर पाएगा इसीलिए शिक्षा व्यवस्था इतना नीचे स्तर पर गिर चुका है की एसडीएम के द्वारा निरीक्षण किया गया एक दिन में 11 शिक्षकों के ऊपर कारण बताओ नोटिस जारी की गई है अगर बीआरसी की लापरवाही ना होती तो ऐसा स्थिति शिक्षा व्यवस्था इतना नीचे ना गिरता बच्चों का भविष्य को अंधकार की ओर ले जा रहे हैं बीआरसी जैसे की सूत्रों से सूचना मिली है की एसडीएम द्वारा बीआरसी को भी कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया है अब देखना या है कि इनके ऊपर वैधानिक कार्रवाई की जाती है या फिर ऐसे ही शिक्षा व्यवस्था चलता रहेगा

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close