सेवा संस्थान 21 रुपए में जरूरतमंदों को मिलेगा पौष्टिक आहार हजारीबाग/झारखंड News 24 First Express पढ़ाई करने वाले बच्चों का समय खाना बना...
सेवा संस्थान 21 रुपए में जरूरतमंदों को मिलेगा पौष्टिक आहार
हजारीबाग/झारखंड
News 24 First Express
पढ़ाई करने वाले बच्चों का समय खाना बनाने में न हो बर्बाद , इस उद्देश्य से किया है मानस रसोई का शुभारंभ - संजय कुमार सिंह
हजारीबाग के संजय सिंह क्रिकेट स्टेडियम के सामने श्री रामचरितमानस समाज सेवा संस्थान के कार्यालय परिसर में आज मानस रसोई का विधिवत उद्घाटन श्री रामचरितमानस समाज सेवा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने फीता काट कर के किया है तथा इस मानस रसोई में 21 रुपए में जरूरतमंदों के लिए भोजन उपलब्ध होगा ।
श्री रामचरितमानस समाज सेवा संस्थान के बैनर तले उद्घाटन हुए इस मानस रसोई का मुख्य उद्देश्य हजारीबाग में रहकर पढ़ाई कर रहे वैसे बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है जो हजारीबाग में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं तथा उनका काफी समय खाना बनाने में चला जाता है जिससे कि उनकी पढ़ाई बाधित होती है इसी बाधित हो रही पढ़ाई को दूर करने के लिए की रामचरितमानस समाज सेवा संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने इस मानस रसोई की स्थापना की है।
जिससे कि बच्चों का समय खाना बनाने में ना जाकर पढ़ाई में जाए और बच्चे पढ़ाई लिखाई करके अच्छे मुकाम पर जा सके तथा अपने माता-पिता के सपनों को साकार कर सकें । संजय कुमार सिंह ने बताया कि वह हजारीबाग में श्री रामचरितमानस सेवा संस्थान के बैनर चले सेवाएं दे रहे हैं तथा इस दौरान उन्होंने पाया कि हजारीबाग शिक्षा का हब है और यहां हजारीबाग के अलावा कई अन्य जिलों के बच्चे रहकर पढ़ाई करते हैं उन्हें बच्चों को राहत पहुंचाने के लिए यह मानस रसोई की शुरुआत की गई है जिसमें दोपहर 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक भोजन का प्रबंध रहेगा तो वही रात में 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक रात के खाने का भी व्यवस्था किया गया है । पढ़ाई कर रहे बच्चों के साथ-साथ हजारीबाग का हर जरूरतमंद एवं गरीब इस मानस रसोई में आकर खाना खा सकता है जहां उन्हें ₹21 में पौष्टिक आहार उपलब्ध होगा । संजय कुमार सिंह ने कहा कि वह हजारीबाग को अपनी माता मानकर सेवा दे रहे हैं तथा आगे इस सेवा का और भी विस्तार किया जाएगा एवं हजारीबाग में गरीब लोगों के लिए भी मानस किचन की स्थापना की जाएगी जहां निशुल्क गरीबों को खाना उपलब्ध होगा जिसका उद्देश्य कोई भी भूखे सोए नहीं सभी को अच्छा खाना उपलब्ध हो ये रहेगा । आज भी मानस किचन में खाना खाने वाले बच्चों की भीड़ देखी गई तथा लोगों ने खाना खाने के बाद मानस रसोई एवं श्री रामचरितमानस समाज सेवा संस्थान तथा केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की खूब सराहना की । इस दौरान वहां पर केंद्रीय अध्यक्ष संजय कुमार सिंह के साथ हजारीबाग जिला अध्यक्ष बबलू सिंह , समाजसेवी विजय सिंह , संस्था के सदस्य धर्मेंद्र सिंह, लक्ष्मण जी आदि मौजूद रहे ।
Ashok Banty Raj - 9835533100
ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग
No comments