FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

PVTG बिरहोर परिवारों के समग्र विकास को लेकर उपायुक्त ने की महत्वपूर्ण बैठक,

PVTG बिरहोर परिवारों के समग्र विकास को लेकर उपायुक्त ने की महत्वपूर्ण बैठक, Hazaribagh/Jharkhand  उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में ...

PVTG बिरहोर परिवारों के समग्र विकास को लेकर उपायुक्त ने की महत्वपूर्ण बैठक,



Hazaribagh/Jharkhand 


उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को उपायुक्त सभाकक्ष में अत्यंत पिछड़े जनजातीय समूह (PVTG) पगार के बिरहोर परिवारों के समग्र विकास को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में  NTPC की माइनिंग परियोजना से प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित बिरहोर परिवारो के उनके मूलभूत आवश्यकताओं व उनके समग्र विकास के विषय में गहन चर्चा की गई। उपायुक्त ने इस संदर्भ में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि ऐसे परिवारों के आजीविका, आवास, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित आवश्यकताओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। बैठक में उपायुक्त ने स्थानीय मुखिया से बिरहोर परिवारों की स्थिति व उनकी आवश्यकताओं की भी जानकारी ली।

बैठक में उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि उन्हें नए परिवेश में भेजने से पहले उनके रहन सहन और आवश्यकताओं के अनुरूप योजना तैयार करें ताकि उनका समग्र विकास हो सके। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि उनके विकास के लिए टीम बनाकर जानकारी एकत्र कीजिए कि उन्हें कैसे आजीविका, शिक्षा, मार्केट एरिया आदि कैसे कनेक्ट किया जा सकता है। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि फिलहाल उनके घरों की मरम्मती कराएं, खेल, लर्निंग एक्टिविटीज आदि से उन्हें कनेक्ट करने का प्रयास कीजिए।

बैठक में उपायुक्त के अलावे डीएफओ, अपर समाहर्ता संतोष सिंह, प्रशिक्षु  IAS आनंद शर्मा, केरेडारी सीओ राम रतन वर्णवाल, बीडीओ विवेक कुमार, NTPC के अधिकारी सहित स्थानीय मुखिया झरीलाल महतो, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि महेन्द्र रजक, व अन्य कर्मी उपस्थित रहे।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग झारखंड 

Ashok Banty Raj - 98355 33100


No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close