FALSE

Grid

GRID_STYLE
FALSE
TRUE

Breaking News

latest

विष्णुगढ़ के अलपिटो पंचायत की मुखिया सुमिता देवी निलंबित, वित्तीय शक्तियाँ जब्त

विष्णुगढ़ के अलपिटो पंचायत की मुखिया सुमिता देवी निलंबित, वित्तीय शक्तियाँ जब्त विष्णुगढ़/हजारीबाग हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत ग्रा...

विष्णुगढ़ के अलपिटो पंचायत की मुखिया सुमिता देवी निलंबित, वित्तीय शक्तियाँ जब्त


विष्णुगढ़/हजारीबाग


हजारीबाग के विष्णुगढ़ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अलपिटो की मुखिया  सुमिता देवी को विकास योजनाओं में वित्तीय अनियमितता एवं नियम विरुद्ध क्रियान्वयन के गंभीर आरोपों के आलोक में निलंबित कर दिया गया है। उपायुक्त हजारीबाग द्वारा इस संबंध में की गई अनुशंसा के आलोक में यह कार्रवाई की गई है। प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार मनरेगा, 15वें वित्त आयोग एवं अन्य मदों से संचालित योजनाओं में नियमों की अवहेलना करते हुए क्रियान्वयन कराया गया तथा योजनाओं की राशि लाभुक समिति के स्थान पर व्यक्तिगत खाते में स्थानांतरित की गई। वित्तीय वर्ष 2021-22 में 15वें वित्त आयोग अंतर्गत संचालित 16 योजनाओं की राशि किसी एक व्यक्ति  नारायण यादव  के खाते में जमा कराना गंभीर वित्तीय अनियमितता मानी गई है। 

अलपिटो की मुखिया  सुमिता देवी

उक्त मामले में स्पष्टीकरण हेतु  सुमिता देवी को पूर्व में ज्ञापन के माध्यम से अपना पक्ष प्रस्तुत करने का अवसर भी प्रदान किया गया, किन्तु उन्होंने अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं किया। इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए झारखंड पंचायत राज अधिनियम, 2001 एवं विभागीय आदेश संख्या 26 सहपठित ज्ञापांक 371 दिनांक 15 फरवरी 2019 के प्रावधानों के तहत सुमिता देवी को निलंबित करते हुए उनके मुखिया पद की समस्त शक्तियाँ (वित्तीय शक्ति सहित) जब्त कर ली गई हैं। यह निर्णय पंचायत व्यवस्था में पारदर्शिता, जवाबदेही तथा सुशासन सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में लिया गया है।


ब्यूरो रिपोर्ट हजारीबाग झारखंड 

Ashok Banty Raj - 98355 33100

 

No comments


अपना विज्ञापन बॉक्स लगवाएं

       

close