झारखंड :सरायकेला रिपोर्ट:बानेश्वर महतो चांडिल:ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल में भाजपा द्वारा हुआ आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन का आयोजन सरायकेला:...
झारखंड :सरायकेला
रिपोर्ट:बानेश्वर महतो
चांडिल:ईचागढ़ विधानसभा के चांडिल में भाजपा द्वारा हुआ आत्मनिर्भर भारत सम्मेलन का आयोजन
सरायकेला: सरायकेला खरसवां जिला के चांडिल स्थित मूनका धर्मशाला में आत्म निर्भर भारत सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू उपस्थित रहे।राज्यसभा सांसद का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। वहीं उन्होंने आत्मनिर्भर भारत से देश को होने वाले लाभों को समझाया एवं देशवासीयों को स्वदेशी अपनाने का आग्रह किया जिससे कि छोटे कुटीर उद्योग से लेकर विभिन्न हस्त शिल्पकारों को बढ़ावा मिल सके और देश पूर्ण रूप से आत्म निर्भर बने।उन्होंने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राह पर चलकर विकसित होते देखा जा रहा है।उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने गरीबी को नजदीक से देखा है और आज गरीब की समस्या को एक एक कर खत्म करने का काम कर रहे है।
मौके पर उपस्थित वरिष्ठ भाजपा नेता ईचागढ़ पप्पू वर्मा ने भी स्वदेशी अपनाने का विशेष आग्रह किया साथ ही चांडिल डेम में बन रहे दरार का जिक्र किया एवं डेम के विस्थापितों को अभीतक उनके हक नहीं मिलने का जिक्र किया।
मौके पर हजारों भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित थे।
No comments