महाराष्ट्र (चंद्रपुर ) संवाददाता संजय आर तिवारी जी आर पी एफ, पुलिस ने किया शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार,,,, जीआरपीएफ पोस्ट बल्हारशाह से...
महाराष्ट्र (चंद्रपुर )
संवाददाता संजय आर तिवारी
जी आर पी एफ, पुलिस ने किया शातिर मोबाइल चोर को गिरफ्तार,,,,
जीआरपीएफ पोस्ट बल्हारशाह से रिपोर्ट इस प्रकार है कि, आज दिनांक 22.03.2025 को बल्हारशाह सेक्शन में
बापुपेठ-चंद्रपुर के बीच झरपट नाला के पास निरीक्षक बल्लारशाह के निर्देशन में टीम बनाकर गुप्त निगरानी हेतु सहायक उप निरीक्षक रामलखन, आरक्षक पवन कुमार, आरक्षक राकेश कुमार की ड्यूटी लगायी गयी थी निग़रानी के दौरान देखा कि
रेल पटरी के किनारे एक बाहरी व्यक्ति संदिग्ध रूप से घूम रहा है जिस पर नजर रख कर घेर कर पकड़ा गया तथा पूंछने पर उसने अपना नाम शेखर , उम्र 24 वर्ष, पत्ता प्राइमरी स्कूल, महाकाली कॉलरी महानगरपालिका चंद्रपुर बताया
रेलवे एरिया में घूमने बाबत पूंछने पर कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया उसके पास कुछ मोबाइल प्राप्त हुए जिसमे सिम कार्ड नही थे। जिसके के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया |
बाद उसे आरपीएफ पोस्ट बल्हारशाह पर लाकर गहन पूंछताछ करने पर उसने बताया की दोनों मोबाइल चलते ट्रेन से चुराए है उसने। |
बाद पकड़ाने के डर से उसका सिम कार्ड निकालकर फेंक दिया तथा आज वह पुनः किसी ट्रेन से मोबाइल को झटका देकर गिराने के प्रयास में था कि सादी वर्दीधारी आरपीएफ स्टाफ ने उसे पकड़ लिया | बाद दिनांक 20.03.2025 को जीआरपी थाना वर्धा में दर्ज अपराध के आधार पर
उस संदिग्ध व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर सही सलामत उपरोक्त वर्णित दोनों मोबाइल फोन सहित अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु जीआरपी चौकी बल्लारशाह को सुपुर्द किया गया।
No comments